संयुक्त कृषि निदेशक ने सोहावं के बीज भंडारों व विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया

बलिया। संयुक्त कृषि निदेशक आजमगढ़ एसके सिंह ने सोहांव में राजकीय कृषि बीज भंडार एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया.

इस दौरान मानपुर में स्थित फॉर्म मशीनरी बैंक, चैरा में सोलर पम्प की स्थापना, दरियापुर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई एवं आत्मा योजनान्तर्गत फॉर्म स्कूल गेहूं प्रदर्शन आदि का निरीक्षण किया गया. लक्ष्मणपुर में एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप का भी स्थलीय निरीक्षण किया. प्रभारी से उसके बारे में जरूरी पूछताछ की. कहा कि वन स्टॉप शॉप के जरिए कृषि विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी किसानों तक पहुंचे. इस दौरान उप निदेशक कृषि टीपी शाही, सोहांव ब्लाक में कार्रयत समस्त प्राविधिक सहायक के अलावा लाभार्थी कृषक बब्बन राय, संतोष राय, मृत्युंजय राय, धीरज राय आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’