मठ जोगिंदर गिरी में जाम लगाने वालों पर पुलिस ने किया मुकदमा

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत एनएच 31 पर स्थित मठ जोगिंदर गिरी में मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में सीमा यादव  व  उनके दो माह के पुत्र की मौत के बाद हाईवे जाम करने वाले  75 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

पिकअप ने ली नवजात संग मां की जान

कोतवाल केके तिवारी ने बताया कि इस मामले में 25 नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन अवरुद्ध करने, जनसामान्य का परिचालन रोकने और सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि संगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे ने बताया कि इस मामले में धर-पकड़ की कार्रवाई आज ही से शुरू कर दी जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’