जोगा मुसाहिब के भाजपा नेता सत्येंद्र गोंड़ अब साइकिल पर सवार

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी में अंसारी बंधुओं की पाली शुरू होते ही इन्होंने अपने नाम के अनुरुप काम करना शुरू कर दिया है. पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने भाजपा के मजबूत गढ़ मुहम्‍मदाबाद क्षेत्र के  भाजपाई  जिला पंचायत सदस्‍य को तोड़कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर बैठा दिया.

जिले के एक मात्र अनुसूचित जनजाति सीट से जोगा मुसाहिब से निर्वाचित भाजपा के जिला पंचायत सदस्‍य सत्‍येंद्र गोंड़ जो भाजपा छोड़कर मंगलवार को सपा में शामिल हो गए. सत्‍येंद्र गोंड़ को पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने अपने निवास स्‍थान पर माला पहनाकर समाजवादी पार्टी में स्‍वागत किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी, जिला पंचायत सदस्‍य फेंकू यादव, शम्‍भू अकेला, बलराम पटेल, सभासद राकेश यादव, पप्‍पू यादव आदि लोग मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’