जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज

बलिया। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को होगी. इस सम्बन्ध में सभी केंद्र अध्यक्षो की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर हुई.
बताया गया कि कुल 06 परीक्षा केंद्र बने है.  जीआईसी, जीजीआईसी, गुलाब देवी इंटर कालेज, टाउन इंटर कालेज, नागाजी स्कुल माल्देपुर, केंद्रीय विद्यालय, जिराबस्ती निर्धारित किये गए है. सभी केंद्रों पर कुल 3022 बच्चे बैठेंगे. सुविधा के लिए विकास खण्डवार बच्चों को केंद्र निर्धारित किया गया है. पर्यवेक्षण सभी बीइओ करेंगे. जवाहर नवोदय विद्यालय ने भी अपने इंटरनल पर्यवेक्षक नियुक्त किये है. बैठक में निर्देश पुस्तिका दी गई और ओ एमआर सीट को सील करने आदि की जानकारी दी गई. डीआईओएस ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया. इस दौरान अतुल तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’