जे एन सी यू की परीक्षाओं की समय सारिणी घोषित
बलिया, 30 जून. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस. एल. पाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 / गैर नई शिक्षा नीति (पुराना पाठ्यक्रम) बी. ए., बी. एस-सी., बी. काम., बी. एस-सी.(कृषि), बी. एड., बी. पी. एड., एल.एल.बी., बी. सी. ए. आदि स्नातक तथा व्यावसायिक तथा एम. ए., एम. एस-सी., एम. एस-सी.(कृषि), एम. काम., एम. एस. डब्लू., एम. एड. आदि परास्नातक तथा पी जी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठ) की परीक्षाओं की परीक्षा 10 जुलाई से प्रारंभ होंगी. ये परीक्षाएं दो पालियों प्रातः 8.00- 11.00 तथा अपराह्न 2.00- 5.00 में आयोजित होंगी.
इन परीक्षाओं की विस्तृत समय-सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया जाता है कि समय-सारिणी के अनुसार अपना प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुँचें. किसी भी अग्रेतर सूचना या निर्देश के लिए विवि की वेबसाइट को देखते रहें.