जे एन सी यू की परीक्षाओं की समय सारिणी घोषित

JNCU exam time table announced

जे एन सी यू की परीक्षाओं की समय सारिणी घोषित

बलिया, 30 जून. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस. एल. पाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 / गैर नई शिक्षा नीति (पुराना पाठ्यक्रम) बी. ए., बी. एस-सी., बी. काम., बी. एस-सी.(कृषि), बी. एड., बी. पी. एड., एल.एल.बी., बी. सी. ए. आदि स्नातक तथा व्यावसायिक तथा एम. ए., एम. एस-सी., एम. एस-सी.(कृषि), एम. काम., एम. एस. डब्लू., एम. एड. आदि परास्नातक तथा पी जी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठ) की परीक्षाओं की परीक्षा 10 जुलाई से प्रारंभ होंगी. ये परीक्षाएं दो पालियों प्रातः 8.00- 11.00 तथा अपराह्न 2.00- 5.00 में आयोजित होंगी.
इन परीक्षाओं की विस्तृत समय-सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया जाता है कि समय-सारिणी के अनुसार अपना प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुँचें. किसी भी अग्रेतर सूचना या निर्देश के लिए विवि की वेबसाइट को देखते रहें.

विश्वविद्यालय परिसर से विनय कुमार की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’