जेएनसीयू में सहायक प्राध्यापक मिथिलेश कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर 12वीं रैंक के साथ हुए चयनित

बलिया. मिथिलेश कुमार सिंह उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के विज्ञापन सं०50 के तहत राजनीति विज्ञान विषय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर 12वीं रैंक के साथ चयनित हुए हैं. इनकी सफलता से पूरा जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

 

मिथिलेश कुमार सिंह मूल रुप से ग्राम गोठवां पोस्ट गोठाईं जनपद बलिया के निवासी हैं. इनकी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती विद्या मन्दिर नगरा , हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट जनता इण्टर कॉलेज नगरा , स्नातक तथा स्नातकोत्तर की शिक्षा कुँवर सिंह पी .जी . कॉलेज बलिया से हुई है. इन्होंने पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ( राजनीति विज्ञान विभाग , कुँवर सिंह पी .जी. कॉलेज बलिया ) के निर्देशन में शोध (पीएच.डी. ) किया.

 

इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर सहित माता – पिता ,गुरुजन व शुभचिंतकों को दिया. इनके द्वारा कुँवर सिंह पी . जी. कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया गया. साथ ही साध इन्होंने साक्षात्कार की तैयारी में निरंतर सहयोग हेतु जननायक चन्द्रशेखर विवि. परिसर की सहायक प्राध्यापिका डॉ मनीषा सिंह , डॉ नेहा विशेन तथा शैलेन्द्र कुमार सिंह के प्रति भी आभार जताया.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)