जे एन सी यू में वार्षिक परीक्षा बी0 काम0 तृतीय वर्ष का परिणाम एक सप्ताह में घोषित
बलिया. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 17 जून, 2023 को सम्पन्न हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक सप्ताह में परिणाम घोषित करने का संकल्प लिया, जिसके परिणाम स्वरूप सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा बी0 काम0 तृतीय वर्ष का परीक्षाफल कुलपति प्रो0 संजीत कुमार गुप्ता एवं कुलसचिव/परीक्षा नियंत्रक एस0एल0 पाल के द्वारा घोषित किया गया.
कुलपति ने बताया कि वार्षिक परीक्षाफल में 92.07 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. विश्वविद्यालय के 11 महाविद्यालयों में 808 पंजीकृत छात्र थे, जिसमें 744 छात्र उत्तीर्ण एवं 64 अनुत्तीर्ण हुए हैं. प्रथम श्रेणी में 151 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 520 छात्र तथा तृतीय श्रेणी में 63 छात्र हैं.
10 छात्रों का राष्ट्रगौरव, पर्यावरण में अनुत्तीर्ण होने के कारण श्रेणी प्रदान नहीं की गई है. कुलपति ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं अनुत्तीर्ण छात्र भी सफल होने के लिए प्रयास करें.