बक्सर में जमानिया स्टेशन मास्टर के सीने में गोली उतार दी

बक्सर/गाजीपुर। बक्सर के मुफसिल थाना क्षेत्र के तुरूपचकिया गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर रेलवे कर्मचारी को सीने में गोली मार दी. परिजन आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर भागे, जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

मनबोधन सिंह दानापुर मुगलसराय रेलखंड के जमानिया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के रूप में कार्यरत थे. उन्हें किसने गोली मारी और क्यों, यह खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं है. फ़िलहाल अपराधियो की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि आपसी किसी पुरानी रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. हालाकि परिजन किसी से किसी भी तरह की अनबन से इंकार कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि मनबोधन अपने बड़े बेटे के साथ सोए थे, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया. लेकिन बेटे ने किसी को गोली मारते नहीं देखा. इस वजह से मामला और उलझ गया है. मनबोधन के बेटे ने बताया कि नींद खुली तो उसने पिता को खून में लथपथ तड़पते देखा. गोली उनके सीने में लगी थी, जिसके बाद उन्हें सभी अस्पताल लेकर भागे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. परिजनों ने बताया कि सुबह में उन्हें विभागीय काम से दानापुर जाना था, जिसके लिए वे गांव आए थे. फ़िलहाल पुलिस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’