सुखपुरा(बलिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा के दौरान इंटर कालेज सुखपुरा परीक्षा केंद्र पर शनिवार को सुबह की पाली में कृषि (सत्य विज्ञान )की परीक्षा हो रही थी. जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय अपने दल बल के साथ केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बोर्ड द्वारा विद्यालय को उपलब्ध कराई गई उत्तर पुस्तिका व पेपर का निरीक्षण कर स्टाक मिलान किया. निरीक्षण मे सबकुछ दुरूस्त होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने संतोष व्यक्त करने के साथ केंद्र प्रभारी जितेंद्र सिंह को परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिया.