बांसडीह,बलिया. बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत जानपुर मुड़ियारी के छितरौली गांव में चोरों ने घर के पीछे से सेंध लगाकर लाखों रुपए के जेवर, नकदी, कपड़े आदि चुरा लिये. इस घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए.
जानकारी के अनुसार छितरौली निवासी राजेश पांडे के घर के सदस्य रात को सोने के लिए छत पर चले गए . इसी बीच रात्रि में घर पिछवाड़े से नकब लगाकर चोरो ने घर के अंदर रखे दो बड़े बक्से व चार छोटे बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखा सारा सामान व जेवर निकाल लिया.
दो छोटे बक्से व एक ब्रीफकेस को वह अपने साथ ले गए। घर से दो सौ मीटर की दूरी पर धान के खेत में उसमें से कीमती सामान निकाल लिया और कपड़े आदि फेक दिए. पीड़ित परिवार ने बताया कि लाखों रूपये के जेवर सोने की कान की 6 बालियां, झुमके, सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, चांदी के चार पैजनी, सोने की चार अंगूठी, मांग टीका, नथिया, चांदी के डाडा, चांदी का मेहंदी, सोने की चार चूड़ियां,चांदी के चार पायल सहित लगभग बीस थान से अधिक गहने, पन्द्रह हजार रुपये नकद, कीमती साड़ी व कपड़े चोरो ने चुरा लिये .
इस घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह हुई तो घर की मालकिन चंदा पांडेय के होश उड़ गए . उन्होंने बताया कि उनके विवाह के समय मिला सारा जेवर तथा चार बेटियों की शादी के लिए एक-एक कर इकठ्ठा किये सारे जेवर तथा कपड़े चोरों ने चुरा लिये, संपत्ति चोरी हो जाने के गम में वह रो पड़ीं.
गांव लोगो ने बताया कि चंदा पांडेय अपनी चार बेटियों साथ ही घर पर रहती हैं . इनके पति गाजियाबाद में किसी कम्पनी में काम करते हैं. घर पर इनके ससुर सुग्रीव पांडेय भी रहते हैं . इस घटना से गांव में दहशत का माहौल हैं . पुलिस को खबर दी गई, पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है.