

बैरिया,बलिया. बैरिया थाना क्षेत्र के छपरा गांव में रास्ते के विवाद में शनिवार की सुबह जेठानी-देवरानी में जमकर मारपीट हुई. जेठानी ने देवरानी को जमकर पीटा. जेठानी की पिटाई से देवरानी बुरी तरह से घायल हो गई तो किसी ने पुलिस को खबर कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले आई. गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
घायल महिला का नाम अनीता देवी (25 वर्ष) पत्नी मदन वर्मा है। उसने बताया कि उसके घर जाने के लिए 4 फीट का रास्ता है जिस पर उसकी जेठानी अंकिता देवी पत्नी कन्हैया ने शीशे का टुकड़ा और कंकड़ पत्थर डाल कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया.
रास्ता रोकने को लेकर सुबह विवाद हुआ जिसमें जेठानी अंकिता देवी ने अपनी देवरानी अनीता देवी की जमकर पिटाई कर दी. अनीता के पेट में गंभीर चोट आई है. बैरिया पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)