ट्रक के चपेट में आने से जीप क्षतिग्रस्त,चालक घायल

मझौवां(बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां रासबिहारी नगर एनएच-31 पर शुक्रवार की सुबह बैरिया तरफ से आ रही ट्रक ने खड़ी जीप में टक्कर मर दी. जिसस जीप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जीप भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जीप मालिक पप्पू सिंह निवासी मझौवां भी मौके पर पहुंच गया. जानकारी अनुसार बैरिया की तरफ से ट्रक आ रही थी. अभी वह रासबिहारी नगर ही पहुंची ही थी कि सामने सड़क किनारे खड़ी जीप से टकरा गई. जिसमें जीप क्षतिग्रस्त हो गई. घायल ड्राइवर पप्पू पासवान (३२) निवासी पचरुखिया को आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने के गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’