निपनिया चट्टी पर ‘कमांडर’ दीवार से जा टकराई, 16 जख्मी

बलिया लाइव ब्यूरो
सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर- मनियर मार्ग के निपनिया चट्टी पर सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के प्रयास में सोमवार की रात असंतुलित होकर कमांडर जीप दीवार से जा टकराई. इस हादसे में उस पर सवार 16 लोग घायल हो गए. घायलों में 11 महिलाएं व पांच पुरुष हैं, उनमें 8 का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें – लुधियाना में हादसे में गई शिवपुर दसहा के युवक की जान

साइड देने के चक्कर में असंतुलित हुई कमांडर
मनियर थाना क्षेत्र के धनौती गांव से करीब डेढ़ दर्जन लोग कमांडर जीप द्वारा पकड़ी थाना क्षेत्र के गौरी गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे. जीप रात दस बजे जैसे ही निपनिया चट्टी पर पहुंची कि सामने से आ रहे एक अन्य कमांडर को साइड देने के प्रयास में उसका अगला दाहिना टायर फट गया. नतीजतन वह असंतुलित होकर सड़क किनारे एक मकान की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में उस पर सवार सुग्रीम (40 ), रामकिसुन (80), शैलेंद्र (22), उपेंद्र (18), गंगासागर (45), देवंती (36 ), बुचिया (35), रीता (40), सुशील (55), इंद्रावती (40), मूर्ति (40), सुशीला (45), मुन्नी (40), बुचिया (50), चंद्रज्योति (55) घायल हो गईं.

इसे भी पढ़ें –करनाल में हुए हादसे में बलिया के दो लोगों की मौत

तत्काल बचाव कार्य में जुटे स्थानीय ग्रामीण
दुर्घटना होते ही जीप में सवार लोगों में कोहराम मच गया. वे रोने व चिल्लाने लगे. जबकि दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गए. ग्रामीणों ने जीप में फंसे सभी घायलों को एक-एक कर बाहर निकाला और इलाज के लिए उन्हें तत्काल स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सुग्रीव, शैलेंद्र, रामकिसुन, उपेंद्र, गंगासागर, देवंती, बुचिया व रीता को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें –संदवापुर गांव के पास बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’