रेवती में जयश्री पाण्डेय रिकार्ड मतों से विजयी

रेवती(बलिया)। नगर निकाय चुनाव में स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का सेहरा पुनः निवर्तमान चेयरमैन जयश्री पाण्डेय के सिर बंधा. पांच चक्रों में हुई मतगणना के पश्चात जयश्री पाण्डेय ने 8282 मत प्राप्त करते हुए. अपने निकटतम सपा प्रत्याशी मुदिता तिवारी (4220) को 4062 मतों के रिकॉर्ड अंतर से पराजित कर लगातार दूसरी बार नगर की प्रथम महिला बनीं. 15 वार्डों में सभासद पदों के लिए हुए चुनाव में वार्ड नंबर 1 से मीरा, वार्ड नंबर 2 से कौशल कुंवर,वार्ड नंबर 3 में सुरेंद्र, वार्ड नंबर 4 में मुन्ना रावत, वार्ड नंबर 5 में परवीन, वार्ड नंबर 6 मीना सिंह, वार्ड नंबर 7 में मीना देवी, वार्ड नंबर 8 घूरा राजभर, वार्ड नंबर 9 रुपेश, वार्ड नंबर 10 विनोद,वार्ड नंबर 11 शंभू कांत,  वार्ड नंबर 12 मुंशी साहनी, वार्ड नंबर 13 आशा देवी, वार्ड नंबर 14 रामप्रवेश तथा वार्ड नंबर 15 में मीरा विजय श्री प्राप्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’