
सिकन्दरपुर, बलिया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवानगर क्षेत्र के कठौड़ा निवासी स्वतन्त्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री व सांसद जगन्नाथ चौधरी के भतीजे जयप्रकाश चौधरी (63 वर्ष)का आकस्मिक निधन रविवार को अपरान्ह 3 बजे क्षणिक बीमारी के कारण हो गया. उनके निधन का समाचार फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और सैकड़ों लोगों ने बेल्थरारोड़ मार्ग के धोबहा पर स्थित उनके आवास पर पहुंच कर अंतिम दर्शन करने के साथ ही अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया.
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में संसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा,विधायक सिकन्दरपुर मो.रिजवी,पूर्व विधायक भगवान पाठक,पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस राजीव उपाध्याय,शशिकान्त त्रिपाठी,प्रबन्धक ज्ञानकुंज एकेडमी बंशी बाजार डॉ देवेंद्र नाथ सिंह,सपा के विधानसभा सिकन्दरपुर के अध्यक्ष रामजी यादव,पूर्व ब्लाक पराम्राऊख प्रतिनिधि नवानगर मबचन यादव,संजय जायसवाल,ब्यापारमण्डल के जिलाध्यक्ष प्रयाग चौहान,गणेश प्रसाद सोनी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामप्रीत यादव,प्रधान खरीद अवधेश यादव,राजेश पासवान,मदन यादव,मिट्ठू सिंह,कंचन जी,सुमन्त मिश्र,जयराम पाण्डेय आदि थे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह 9 बजे कठौड़ा में सरयू नदी के तट पर स्थित श्मशान में किया गया.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)