जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों का प्रवेश परिणाम घोषित, प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसo एलo पाल ने बताया है कि 17 अगस्त, 2022 को विश्वविद्यालय परिसर / सम्बद्ध महाविद्यालयों में परास्नातक पाठ्यक्रमों यथा एमo कामo, एमoएससीo (कृषि)-हार्टीकल्चर एवं एमoएससीo (कृषि)- एग्रोनोमी में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है.

 

सम्बन्धित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट
www.jncu.ac. महाविद्यालय / पाठ्यक्रम के विकल्प चयन हेतु आनलाइन काउंसलिंग / च्वायस फिलिंग का कार्य 30 अगस्त, 2022 से 02 सितम्बर, 2022 तक पांठ्यक्रमवार निम्नांकित रैंक प्राप्त करने वाले छात्र करेंगे.

 

विषय / पाठ्यक्रम में प्रथम चरण हेतु एम०काम० 01 से 360 तक के समस्त अभ्यर्थी, एम०एससी० (कृषि) एग्रोनामी 01 से 30 तक के समस्त अभ्यर्थी और एम०एससी० (कृषि) -हार्टीकल्चर 01 से 30 तक के समस्त अभ्यर्थी
काउंसलिंग के उपरान्त अभ्यर्थियों को महाविद्यालय / पाठ्यक्रम का आनलाईन आवंटन 03 सितम्बर, 2022 को पूर्वाहन 10 बजे कर दिया जायेगा.

 

अभ्यर्थी आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित संस्था के समक्ष 03 सितम्बर, 2022 से 05 सितम्बर, 2022, समय प्रातः10:30 बजे से सायं 03:30 बजे तक प्रवेश हेतु अभिलेखों के साथ उपस्थित रहना आवश्यक है.

पासपोर्ट साइज चार फोटोग्राफ. सभी शैक्षिक अभिलेखों की मूल प्रति के साथ एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति . संस्था का निर्धारित शिक्षण व अन्य शुल्क प्रवेश के समय संस्था में ही जमा करना अनिवार्य होगा. प्रवजन (माइग्रेशन ) / स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति .

आरक्षण / भारांक का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत मूल प्रमाण पत्र साथ लायेंगे.
उक्त के अभाव में आरक्षण / भारांक का लाभ अनुमन्य नहीं होगा.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’