जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के परिसर को चमकाने की कवायद

बलिया। बसंतपुर में स्थापित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के परिसर को चमकाने की कवायद शुरू हो गई है.

उत्तर प्रदेश शासन के राज्य संपर्क अधिकारी एवं विशेष कार्य अधिकारी अंशुमाली शर्मा ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कार्यक्रम के समन्वयकों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बलिया में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की स्थापना की जा चुकी है और विद्यालय का परिसर विकसित किया जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिया है कि काशी विद्यापीठ से संबद्ध बलिया के एनएसएस संचालित करने वाले कार्यक्रम समन्वयकों को निर्देश दिया जाए कि वे राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय एवं दस दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कर कैडेटों के माध्यम से सफाई व्यवस्था एवं पौधरोपण का कार्य किया जाए. तिथियों के बारे में सहमति कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह से ले ली जाए. उन्होंने एक माह में प्रत्येक सप्ताह विशेष शिविरों का आयोजन करने का निर्देश दिया है. यह जानकारी कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिंह ने दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’