


बैरिया,बलिया. भाजपा के गोरक्ष प्रान्त के उपाध्याक्ष साकेत सिंह सोनू ने कहा है कि पार्टी के निर्देश पर बैरिया विधान सभा के सभी मण्डलों में अमृतोत्सव के तहत जन चौपाल का आयोजन कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जायेगा. साकेत सिंह सोनू सोमवार को बैरिया डाक बंगले मे पत्रकारों से मुखातिब थे.
उन्होंने कहा कि मोदी जी योगी जी ही पार्टी के ब्रान्ड हैं. ऐसे में उनके द्वारा किये गये जनोपयोगी कार्यों को जनता के बीच बताना आवश्यक है. वैसे कोई भी विपक्षी दल मे क्षमता नहीं कि मोदी जी योगी जी पर उंगली उठा सके. दोनों नेताओं के कार्य से जनता लाभान्वित हुई है. दिल्ली से भेजी गयी एक एक पाई गांव तक पहुंची है. उन्होंने जानकारी दी कि रामगढ़, बैरिया, मुरली छपरा, सुरेमनपुर आदि स्थानों पर मंगलवार से जन चौपाल होगी.

(बैरिया से संवाददाता वीरेन्द्र मिश्र की रिपोर्ट)