बलिया जेल के सुपरिंटेंडेंट समेत जेलर, डिप्टी जेलर और कई अधिकारी सस्पेंड

बलिया जिला जेल लगातार बिगड़ते हालातों के बीच जेल सुपरिंटेंडेंट समेत जेलर, डिप्टी जेलर और कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. शासन से मंगलवार को इस संबंध में आदेश जिला प्रशासन को मिल गया है.

 

 

बिजनौर में तैनात लाल रत्नाकर सिंह को बलिया जेल का अधीक्षक बनाया गया है. निलंबित जेल सुपरिंटेंडेंट यूपी मिश्रा को डा. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से संबद्ध किया गया है. आजमगढ़ से जेलर राजेंद्र सिंह का बलिया ट्रांसफर किया गया है.

 

 

पिछले कुछ महीनों से जेल में अधिकारियों के निरीक्षण में कई बार बैरकों से मोबाइल व आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं. कैदियों ने कई बार हंगामा भी किया था जिसके चलते डीएम और एसपी को जेल का दौरा करना पड़ा था. 12 अगस्त को भी कैदियों ने जेल कर्मियों पर हमला कर दिया. और डिप्टी जेलर जीतेंद्र कश्यप का गला दबाने की कोशिश भी हुई थी. बलिया जेल में इस बड़ी कार्रवाई से अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सकते में हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’