

बैरिया (बलिया)। बीते 30 सितंबर को पुलिस ने संतोष चौरसिया को कथित तौर पर डाबर कंपनी के स्टीकर लगे डिब्बे में नकली चूर्ण बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. इस सूचना से उसकी मां केवला देवी (50) को जबरदस्त आघात लगा और वह चल बसीं.
बताया जाता है कि बेटे की गिरफ्तारी की भनकर लगते ही केवला देवी की हालत गंभीर हो गई, इसके बाद आसपास के लोग तत्काल उसे सोनबरसा सीएचसी ले गए. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता सीबी मिश्र मौके पर पहुंच गए. उन्होंने दाह-संस्कार के लिए आर्थिक सहायता दी. साथ ही अधिवक्ता के माध्यम से जिलाधिकारी से मां के संस्कार के लिए उसके बेटे संतोष चौरसिया को जेल से घर भेजने की भी गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी.
स्थानीय लोगों की माने तो युवक सीधा साधा है. उसे कोई व्यक्ति पैकिंग करने के लिए खुला चूर्ण व कुछ खाली डिब्बे दे गया था. इसके बदले में उसे दो रुपये प्रति डिब्बे मिलने वाले थे. गरीबी के कारण युवक यह कार्य कर रहा था. पुलिस संग डाबर कंपनी के अधिकारी छापेमारी कर उसे पकड़ लिए थे. इसके बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया. इस घटना की हर कोई निंदा कर रहा है.
