आईटीआई संस्था के संस्थापक के पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

सुखपुरा (बलिया)। क्षेत्र के जिराबस्ती गांव स्थित गोपाल आईटीआई के प्रांगण में संस्था के सदस्यों की एक बैठक हुई. जिसमें संस्था के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि 13 फरवरी दिन सोमवार को संस्था के प्रांगण में मनाने के लिए निर्णय लिया गया. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गोपाल आईटीआई के प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किया गया योगदान सराहनीय है. वह सदैव गरीबों के पक्ष में कार्य करते रहे. वह हमेशा ही गरीब तबके के लोगों के प्रति अलग-अलग भावनाओं से अलग-अलग कार्य से जुड़े रहे. इस दौरान पूण्यतिथि पर गरीबों, मजलूमों,असहायों में 501 लोगों को कंबल वितरण किया जाएगा, तथा उनकी प्रथम स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें करीब 16 टीमें भाग ले रही है. बैठक में मुख्य रुप से प्रधानाचार्य प्रवीण राय, अधिवक्ता प्रवीण तिवारी, रितेश तिवारी, गुड्डन पांडे, गंगा विशून राजभर, दयानंद श्रीवास्तव, दयानंद वर्मा, सूरज चौहान, सुबोध सिंह, साहब जी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’