इलाहाबाद। बैरहना के रहने वाले ज्योति शंकर उपाध्याय को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि उनके ही एक परिचित ने उन्हें 9 लाख का चूना लगा दिया है.
उपाध्याय 2013 में रिटायर हुए. 9 लाख रुपये डाकघर के एमआईएस ( मासिक आय योजना) में डालने के लिए उन्होंने अपने एक परिचित एजेंट को दिया. दो साल तक वे डाकघर नहीं गए. पासबुक परिचित एजेंट के पास ही रहा. मांगने के बाद भी वह आनाकानी करता रहा. 2016 में पासबुक दी. जब वह डाकघर गए तो पता चला कि सारे पैसे निकाले जा चुके हैं. इस मामले की शिकायत उन्होंने डाकघर के अधिकारियों से की है. एफआईआर भी दर्ज कराई है. पुलिस जांच में जुटी है, आरोपी फरार है.