बलिया से पंकज सिंह जुगनू
भाजपा लोकसभा के अनुशासन समिति के चेयरमैन, अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार ने इस वैश्विक महामारी में जो भी जरूरत का समान है, मुहैया कराया. करोड़ों नमो किट प्रवासी मजदूरों में वितरित किया गया. प्रत्येक मजदूर के खाते मे एक हजार रुपये भी भेजा जा रहा है. पूरे देश में एक राशन कार्ड प्रणाली लागू किया गया है. नवंबर तक मुफ्त मे राशन दिया जा रहा है.
सोनकर बुधवार को फेफना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सभा कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. प्रवासी मजदूरों के लिए अपने प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराने का प्रयास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे चल रहा है. किसानों के खाते मे किसान सम्मान योजना समय पर पहुंच रहा है. कार्ड धारकों को एक माह में दो बार खाद्यान्न उपलब्ध हो रहा है. जिसमें एक बार मुफ्त भी दिया जा रहा है. जनधन खाते में पांच सौ रुपये भेजे जा रह हैं, तो उज्जवला योजना के सिलेंडर के लिए उनके खाते में पैसा भी भेजा जा रहा है.
कहा कि प्रधानमंत्री लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते है. उसके लिए तमाम प्रकार की योजना चलाई जा रही है. आरबीआई को निर्देश दिया गया है कि बन्द पड़े उद्योग को पुनः चालू कराया जाए. सरकार का प्रयास है कि अब अपने प्रदेश में ही लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जाए. इस मौके पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर, मंत्री उपेन्द्र तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विनोद शंकर दुबे, सुनीता श्रीवास्तव, महामंत्री प्रदीप सिंह, आलोक शुक्ल, सुरेन्द्र सिंह, राजीव मोहन चौधरी, भरत राय, सच्चिदानंद सिंह, मनीष सिंह, अनुप सिंह, देवब्रत दुबे, उपेन्द्र पाण्डेय, टुनटुन उपाध्याय, पिण्टू पाठक, आरकेएस दुबे, जय प्रकाश, नीतु राय, लड्डू सिंह, प्रमोद सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू और संचालन महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया.