अब रक्तदाताओं का हिमोग्लोबिन चेक करना अनिवार्य

बलिया। जनपद के स्वतंत्रता सेनानी गुलाब चंद्र सोनार नेताजी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह रक्तदान शिविर साधना फाउंडेशन द्वारा लगाया गया था. इस रक्तदान शिविर में बलिया जिला अस्पताल ब्लड बैंक द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया था. जिसमें घोर लापरवाही बरती गई. राष्ट्रीय रक्त नीति के अनुसार रक्तदाताओं का रक्तदान से पहले स्क्रीनिंग करना अनिवार्य है. जिसमें हिमोग्लोबिन चेक करना अनिवार्य है. इस रक्तदान शिविर में किसी भी रक्तदाताओं का हिमोग्लोबिन नहीं चेक किया गया था. शिकायत साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या द्वारा राज्य एड्स नियंत्रण संगठन की ज्वाइंट डायरेक्टर डाॅ. गीता अग्रवाल को मेल द्वारा की गई. राज्य एड्स नियंत्रण संगठन ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए बलिया के जिलाधिकारी को आदेशित किया कि इस घोर लापरवाही की जांच कर सात दिनों के अंदर जवाब दें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’