बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के पशुहारी स्थित माँ बन्धुई देवराज महाविद्यालय के बीए व बीएससी भाग एक के छात्र / छात्राओ का अंकपत्र महाविद्यालय पर उपलब्ध हो गया है. इसकी जानकारी विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक रामकेवल यादव ने देते हुए बताया कि छात्र अपना अंकपत्र कार्यालय से प्राप्त कर 25 सितम्बर तक अपना नामांकन अगली कक्षा में करा ले.