IRCS ने चलाया राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के प्रति जन जागरुकता अभियान

IRCS launched public awareness campaign regarding National Vector Borne Disease Control Program

IRCS ने चलाया राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के प्रति जन जागरुकता अभियान

बलिया. जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के आदेशानुसार दिन मंगलवार को गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान के तहत गोष्ठी इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.

जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा डेंगू ,मलेरिया,फाइलेरिया आदि संचारी रोगों पर छात्राओं को विस्तार से जागरूक किया गया.मच्छरों व संचारी रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई,मच्छर दानी के प्रयोग,पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने,जल जमाव न होने देने,समय से जांच इलाज कराने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया गया,हाथ धोने,पानी उबाल कर पीने,बाहर की खाद्य सामग्रियों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया गया.

रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा सोसायटी ने कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया.

रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा सभी 256 छात्राओं को स्वच्छता एवं साफ सफाई से संबंधित स्वच्छता कीट, सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.

अध्यक्षता संरक्षक सदस्य रेडक्रास सरदार सुरेन्द्र सिंह तथा संचालन विश्व विद्यालय से डॉ दिनेश कुमार ने किया.
इस अवसर पर प्रो. निवेदिता श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, डॉ मनीषा मिश्रा, श्रीमती अंजू गोयल, श्रीमती रुबी चौधरी, कुमारी शिवांगी मिश्रा, डॉ सुशील श्रीवास्तव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

  •  केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’