बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन व नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पाण्डेय की देखरेख में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में बुधवार से शुरू हुए उत्तर प्रदेश ‘इन्वेस्टर्स समिट 2018’ का यहां सीधा प्रसारण हुआ. कलेक्ट्रेट परिसर में एलईडी के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने समिट में उद्योगपतियों के सम्बोधन को सुना. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण आम जनता ने देखा. इस सीधा प्रसारण को डीएम सुरेंद्र विक्रम समेत अन्य अधिकारियों व आसपास से जुटी जनता ने बड़े ही उत्साह के साथ देखा.
‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट’ में प्रदेश के चहुंमुखी विकास की बनाई गई रूपरेखा, उद्योगपतियों व निवेशकों की सक्रिय सहभागिता व सकारात्मक तथा रचनात्मक दृष्टिकोण की लोगों ने जमकर तारीफ की. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विश्व के आकर्षण का केंद्र बने, इसी परिकल्पना को साकार करने का प्रयास योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किया जा रहा है . 1045 एमओयू हस्ताक्षर होना और 4 लाख 28 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्तावों से उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई गति मिलेगी. इतनी बड़ी संख्या में निवेशकों का एकजुट होना अपने आप में एक बहुत बड़ा परिवर्तन है. इससे विकास के नए द्वार खुलेंगे और उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्थापित करेगा.