बैरिया के पेट्रोल पम्पो पर जांच, सब जगह रहा ठीक ठाक

बैरिया(बलिया)क्षेत्र के कृष्णा पेट्रेाल पम्प पर अक्षिकारियो की टीम ने शनिवार को पहुच कर विभिन्न पहलुओ पर जाच की. यहाँ जांच मे सबकुछ ठीक-ठीक पाने पर जांच टीम ने पम्प संचालक को इसके लिये लिखित प्रमाण पत्र भी दिया.
बता दे कि जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार,बाट माप अधीक्षक के पी सिंह व र्हषवर्धन सिंह के अलावा इण्डियन आयल व इसार कम्पनी के अधिकारियो ने कृष्णा पेट्रोलियम सहित अन्य पद्रोल पम्पो पर अचानक छापेमारी की जांच में सब कुछ ठीक ठाक मिलने पर बिना किसी कार्यवायी के वापस जाना पड़ा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’