जेपी इंटर कॉलेज को मिली इंटर विज्ञान की मान्‍यता

इसी सत्र से होगी इंटर विज्ञान की कक्षाएं संचालित

जयप्रकाशनगर (बलिया)। जयप्रकाशनगर में स्थित जयप्रकाश इंटर कालेज, सेवाश्रम में नए सत्र जुलाई-2017 से अब विज्ञान की भी कक्षाएं चलेंगी. अब इस इंटर कालेज को इंटर विज्ञान से भी मान्‍यता मिल चुकी है. स्‍थानीय जेपी ट्रस्‍ट पर इस बात की जानकारी देते हुए, इस कालेज के प्रधानाचार्य सुनीत कुमार उपध्‍याय ने बताया कि विज्ञान से मान्‍यता नहीं होने के चलते, इस क्षेत्र के तमाम यूवाओं को हाईस्‍कूल के बाद, यहां से 18 किमी दूर जाकर दूसरे कालेजों में इंटर विज्ञान में प्रवेश लेना पड़ता था. अब सभी की वह समस्‍या हल हो गई. इसी सत्र से इंटर विज्ञान की भी कक्षाएं संचालित होनी शुरू हो जाएगी.

संत विनोबा भावे ने किया था, 1954 में कालेज का शिलान्‍यास

जयप्रकाशनगर का जयप्रकाश इंटर कालेज सेवाश्रम कई तरह के इतिहास को भी समेटे हुए है. इस कालेज के बड़े बाबू राजेश सिंह ने बताया कि इस कालेज का शिलान्‍यास- 04 जून-1954 को संत विनोबा भावे ने किया था. तब सांथ में जेपी और यहां के एक प्रसिद्ध संत सागर दास भी मौजूद थे. इस कालेज के एमएलसी रविशंकर सिंह पप्‍पू प्रबंधक हैं. बताया कि जब से उन्‍होंने प्रबंधक का कार्य भार संभाला है, यह विद्यालय लगातार प्रगति की राहों पर है. सभी पुराने कमरों को तोड़ कर उसकी जगह पर नया भवन तैयार कर दिया गया है. कुल 15 कक्ष के अलावा प्रयोगशाला कक्ष, कार्यालय, बाउंड्री, गेट और पूरे कैंपस में पंक्तिबद्ध तरीके से केवल पौधे ही पौधे नजर आ रहे हैं. विद्यालय के म़ख्‍य द्धार पर युवा तुर्क चंद्रशेखर के नाम से एक स्‍वागत द्वार भी बना है. कुल मिलाकर, इस विद्यालय के सुंदरीकरण में अब कोई कसर बाकी नहीं है. बस एक सपना था कि इसे इंटर विज्ञान से मान्‍यता मिल जाए, वह भी इस साल पूरा हो गया. वैसे अभी यहां शिक्षकों की समस्‍या वहीं की वहीं है, फिर भी प्रयाप्‍त शिक्षकों के लिए विभाग को भी लिखा गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’