बलिया। समाजवादी पेंशन योजना के सत्यापन के संबंध में जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में बैठक की. सत्यापन के लिए न्याय पंचायत स्तर पर लगाये गये अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये.
कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है. लिहाजा हर हाल में सत्यापन रिपोर्ट 15 मई से पहले तक दें. उन्होंने शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में सत्यापन के लिए 7-7 बिन्दु वाली चेक लिस्ट भी सौंपी. कहा कि जो भी अपात्र मिलें, उनके सामने अपात्रता का स्पष्ट कारण भी अंकित किया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सत्यापन सचिव करेंगे. फिर न्याय पंचायत स्तर पर लगाये गये नोडल अधिकारी जांच की गयी सूची में से 25 प्रतिशत लाभार्थियों का सत्यापन स्वयं करेंगे. शहरी क्षेत्र में सत्यापन का कार्य पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्री या लेखपाल या नगर निकाय के कर्मचारी के माध्यम से कराया जाएगा. सत्यापन रिपोर्ट समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में दी जाए. बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, समाज कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, सभी बीडीओ, सीडीपीओ, एबीएसए, डीसी मनरेगा आदि मौजूद थे.