बैरिया/बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने शुक्रवार को बैरिया थाना व बलिया शहर कोतवाली में नगर निकाय चुनाव की समीक्षा बैठक की. उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों को उनके दायित्वों का बोध कराया. साथ ही उपस्थित आम जनता से भी जरूरी सहयोग की अपेक्षा की.
जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता सिर्फ इतना ही सहयोग कर दे कि अगर कहीं भी कोई अराजक तत्व दिखे, कहीं अचार संहिता का उल्लंघन होता दिखे या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तत्काल प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सूचित करें. हर हाल में चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अनजान व्यक्ति नगर में या बूथ के आसपास लगातार दिखाई देता है तो उसके बारे में भी सूचना दें. कर्मियों से कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लिहाजा पूरी तरह निर्भीक होकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराएं. अवैध शराब पर तगड़ी निगहबानी व आचार संहिता के अनुपालन पर विशेष निर्देश दिए. चेतावनी भी दी कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही हुई तो उसकी जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. उदाहरण के तौर पर प्रशिक्षण से अनुपस्थित कर्मचारियों पर हो रही निलम्बन आदि की कार्रवाई की जानकारी देते हुए सचेत रहने को कहा. बूथों पर हर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर जोर दिया. कहा कि अगर अभी भी किसी बूथ पर कोई कमी हो तो उसे ठीक करा लिया जाए. शौचालय पर विशेष ध्यान देने को कहा. दोनों स्थानों पर मौजूद समस्त बीएलओ को घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने का निर्देश दिया. बताया कि इस कार्य पर भी आयोग का विशेष जोर है. एसपी अनिल कुमार ने अपने मातहतों को निर्देश दिया कि अराजकों व असामाजिक तत्वों से निपटने को हर स्तर से तैयार रहें. इस अवसर पर दोनो थानों पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, थानाध्यक्ष, बीएलओ, लेखपाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे.