![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। परियोजना निदेशक राजकुमार त्रिपाठी ने बताया हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा बैठकों में समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतवार निर्धारित वर्गवार लक्ष्य के सापेक्ष प्राथमिकता क्रम में लक्ष्यानुसार लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन/प्रोफाइल भरने की कार्रवाई की जाए.
ग्राम पंचायतवार निर्धारित वर्गवार लक्ष्य के सापेक्ष प्राथमिकता क्रम में ही लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन/स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जाए. वर्गवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार व्यतिक्रम में लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने/स्वीकृृतार्थ प्रस्ताव प्रेषित करने पर विकास खण्ड के सहायक लेखाकार सहित व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे. किसी भी दशा में प्राथमिकता क्रम में उपलब्ध लाभार्थी को छोड़कर अगले लाभार्थी को आवास की सुविधा मुहैया नहीं कराई जाएगी. अन्यथा की दशा में कसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए खण्ड विकास अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे.
Kya hamare gave me is sarkar ka koe labh nahi mile ga Chandadih belthraroad ballia u. p. 22171