बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मस्तिष्क ज्वर (जापानी इन्सेफेलाइटिस)/एईएस बीमारी के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के उपाय करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
इसे भी पढ़ें – तृप्ति तिवारी ने जमकर लूटी वाहवाही
उन्होंने इसके लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने को कहा. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस रोग एवं इससे सुरक्षा के उपायों के बारे में इन्टरनेट आदि के जरिये अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करके लोगों को बताने को कहा. जिलाधिकारी ने शिक्षा, पंचायत, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अपनी बैठकों में इन विभागों के अधिकारी इस रोग के बारे में जरूर चर्चा करे. उन्होनें इस रोग की रोकथाम के लिए प्रीवेन्टिव उपाय तथा इलाज की मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यशाला का उदघाटन किया.
इसे भी पढ़ें – सम्मानित की गईं अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका