पुलिस को संयमित भाषा का इस्तेमाल करने लेकिन अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश

बलिया. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने पंचायत चुनाव को देखते हुए  केंद्रीय फोर्स के जवानों व पुलिस-पीएसी बल  की ब्रीफिंग की. जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है.

 

पुलिस बल को निर्देश दिया गया कि चुनाव के दौरान संयमित भाषा का इस्तेमाल करना है. चूंकि, यह पंचायत चुनाव है, लिहाजा मतदान कराने गए कर्मियों की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखना है. अगर बूथ पर किसी ने अराजकता करने का प्रयास भी किया तो उससे सख्ती से निपटना है. सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार चक्रमण करते रहेंगे.

जिलाधिकारी ने एक बार फिर दोहराया कि कोविड 19 को देखते हुए सबको अपना भी ध्यान रखना है. मास्क लगाना, सैनिटाइजर का प्रयोग और शारीरिक दूरी का ख्याल रखना है. ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक ने भी शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के संबंध में जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’