पुलिस अधीक्षक ने रसड़ा प्रभारी निरीक्षक कक्ष का किया उद्घाटन

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कक्ष एवं आदर्श उत्तरी चौकी के सुंदरीकरण का उद्घाटन मंगलवार को रात में पुलिस कप्तान श्रीपर्णा गांगुली ने किया. कोतवाली एवं उत्तरी चौकी का निरीक्षण भी किया. पुलिस मेस, अभिलेखों के साथ कंप्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक ठाक मिला. पुलिस कप्तान ने उद्घाटन के दौरान कोतवाली एवं उत्तरी चौकी पर कराये गये विकास कार्यो पर मताहतो की पीठ थपथपाई. पुलिस के साथ साथ जनता के जन सहयोग की भी सराहना किया. उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ जनता के कार्यो को त्वरित रूप से निस्तारण करने का निर्देश दिया. छोटी से छोटी घटनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा. इस मौके पर क्षेत्राधिकारी केपी सिंह, कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा, सुरेन्द्रनाथ सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, राजेश जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, अविनाश सोनी, धर्मेन्द्र कुमार, अमरजीत यादव, लालजी पाल, आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’