​डीपीआरओ ऑफिस का निरीक्षण, दो को प्रतिकूल प्रविष्टि

बलिया। शाम के समय की उपस्थिति जांचने के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर अचानक पहुँच गए. इस दौरान डिस्पैच पर तैनात कर्मी आरती पांडेय व ममता पाठक गायब मिली. जबकि इनकी हाजिरी लगी हुई थी. जिलाधिकारी ने सवाल किया जब डिस्पैच करने वाला ही नही है तो काम कैसे होगा ? इसके अलावा महत्वपूर्ण कार्य देख रहे प्रधान सहायक प्रशांत श्रीवास्तव के तीन दिन से नहीं रहने कारण जाना. उन्होंने तीनों अनुपस्थित कर्मी का स्पष्टीकरण तलब किया. संतोष जनक स्पष्टीकरण नहीं होने पर कार्रवाई की भी बात कही. जनसूचना लिपिक नौशाद अहमद व प्रधान सहायक प्रशांत श्रीवास्तव के कार्य पर अन्तोष जाहिर करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने को कहा.

जिलाधिकारी ने टेबलवार लिपिकों से उनके कार्य सम्बन्धी पूछताछ की. इस दौरान जन सूचना का काम देख रहे नौशाद अहमद द्वारा रजिस्टर मेंटेन नही किए जाने पर नाराजगी जताई. लिपिक प्रशांत श्रीवास्तव, जो प्रधान, पूर्व प्रधान व सचिव आदि की जांच का काम देख रहे हैं, के कार्य पर भी असन्तोष जताया. निर्देश दिया कि प्रधान, पूर्व प्रधान या सचिव के विरुद्ध जांच लम्बित है उसकी सूची 15 दिन के अंदर मांगा. अन्य लिपिकों को भी जरूरी विन्दुओं को नोट कराते पूरा विवरण तीन दिन के अंदर देने को कहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’