

बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर बुधवार को 25 टीम बनाकर सैकड़ों विद्यालयों पर औचक निरीक्षण किया गया. ये टीमें 17 विन्दुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेंगी. जहां भी लापरवाही की रिपोर्ट आएगी वहां के जिम्मेदार के विरूद्ध कार्रवाई होगी. इन 17 विन्दुओं में प्रमुख रूप से छात्र, अध्यापक उपस्थिति, शौचालय के अलावा ड्रेस, किताब, बैग वितरण आदि शामिल है.
इसी क्रम में सेवायोजन अधिकारी एके पाण्डेय ने आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान जीराबस्ती पर पर्याप्त अध्यापक होेने के बावजूद पठन-पाठन की गुणवत्ता ठीक नही थी. शौचालय की स्थिति को बद से बदतर थी. वहीं शिक्षाक्षेत्र बेरूआरबारी के प्रावि सुल्तानपुर पर पठन-पाठन की गुणवत्ता बेहतर मिली. वहां छात्रों की अधिक संख्या व अध्यापकों की कमी स्पष्ट दिखी. उच्च प्रावि करम्मर पर भी व्यवस्था ठीक मिली. वहां अध्यापकों ने बाउंड्री नही होने से काफी दिक्कत होना बताया. प्रावि गांधीनगर पर पठन-पाठन की गुणवत्ता काफी बेहतर मिली. दुर्गीपुर प्रावि पर भी अपेक्षित व्यवस्था ठीक नही मिली.
