बांसडीह (बलिया)। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने मंगलवार को अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मिले व उनके कुशलक्षेम पूछा व बांसडीह में सपा के कैम्प कार्यालय बांसडीह सिनेमा हॉल पर एक बैठक कर गाजीपुर की रैली के तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कहा कि गाजीपुर की रैली में बांसडीह की भागीदारी एक नम्बर पर होनी चाहिए. उसके बाद वह आदर व राजागांव खरौनी में रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र बहादुर सिंह मुनु के निधन पर उनके घर पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधाया. उनके सुख दुख में साथ रहने की बात की. उनके साथ हरेन्द्र सिंह, रविंद्र सिंह, राकेश तिवारी छोटे, ललन बैशाखी, राम राज तिवारी, अभिषेक मिश्रा मिंटू सहित अन्य लोग रहे.