नवागत सीडीओ ने विकास भवन का किया निरीक्षण

बलिया। नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने शनिवार को विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को और कार्यालय सहायकों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यालय की स्वच्छता एवं समय से उपस्थिति पर विशेष बल दिया जाए. यदि किसी भी कार्यालय में किसी प्रकार की कोई गंदगी, फाइलों की व्यवस्था में कोई त्रुटि या समय से कार्यालय में अनुपस्थित रहने की स्थिति प्राप्त होती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी. विकास भवन के परिसर, कार्यालयों की साफ-सफाई इत्यादि से संतुष्ट दिखे. निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी शशि मौलि मिश्रा, परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, राजकुमार त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन मौर्य, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कृष्णकांत राय, भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’