नर्स के लापरवाही से मासूम की मौत, परिजनों ने काटा अस्पताल में बवाल

बलिया। जिला अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में भर्ती एक मासूम की शनिवार की सुबह चिकित्सा के दौरान हो मौत गई. आक्रोशित परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया. इस पर चिकित्सकों ने 100-डायल के जवानों को बुला लिया. पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. परिजनों ने थाने में नर्स के खिलाफ तहरीर दी है.

सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपाइल निवासी मोहम्मद असगर अपने एक माह के बच्चे की तबीयत खराब होने पर शुक्रवार की रात जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लेकर आए थे. चिकित्सक ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भर्ती कर बच्चा वार्ड में भेज दिया. पिता का आरोप है कि रात में बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. इस पर वहां तैनात नर्स से देखने के लिए बार-बार आग्रह करते रहे. इसके बाद भी वह बच्चे को पास देखने नहीं गई और न ही उसने किसी डाक्टर को बुलाया. काफी देर बाद मासूम की हालत में सुधार न होने पर उसे लेकर इमरजेंसी में ले गए. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बताया कि नर्स अगर समय से उपचार की व्यवस्था कर देती तो शायद बच्चे की जान बचाई जा सकती थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’