ट्यूशन पढ़ने गये मासूम की छाती में पेन धंसने से हुई मौत

news update ballia live headlines

सोहांव, बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद अंतर्गत नरहीं थाना क्षेत्र के बड़का खेत पलियाखास गांव में एक अजीबो गरीब घटना प्रकाश में आई है.

हंसते हुए घर से ट्यूशन पढ़ने गए मासूम की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया. मासूम बच्चे के सीने में पेन धंसने और उसकी मौत की खबर पर हर कोई अवाक रह गया.

बताते चले कि बड़का खेत पलियाखास गांव निवासी राम लाल यादव का पुत्र अनूप यादव 5 वर्ष मंगलवार की सुबह सात बजे घर से थोड़ी दूरी पर ट्यूशन पढ़ने गया था घर लौटते समय वह पैदल आ रहा था कि रास्ते में उसके पैर में ठोकर लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा इसी बीच जो लिखने के लिए पेन लेकर गया था  वह पेन अनूप के सीने में धंस गया उसके सीने से खून आने लगा और वह छटपटाने लगा.

ग्रामीणों ने परिजनों को इस घटना की सूचना देकर मासूम बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिजन रोने बिलखने लगे इस हृदय बिदारक घटना से हर कोई हतप्रभ रह गया सबके जुबान पर एक ही शब्द था, विधी का कैसा विधान है.!जिस कलम को लेकर सुबह हंसते हुए मासूम ने तक़दीर सवारने निकला उसी कलम ने उसे मौत की नींद सुला दी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डॉ पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था. उसके सीने में पेन धंसने की बात ग्रामीणों द्वारा बताया गया है.

 

(सोहांव संवाददाता हरे राम राय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’