मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के ब्रह्माइन गांव मे मारपीट मे घायल एक व्यक्ति की मौत शनिवार को ईलाज के दौरान हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया.
26 नवम्बर को राजेन्द्र सिंह 60 पुत्र स्व.नागेश्वर सिंह को जमीनी विवाद में विपक्षी दरवाजे पर चढ़कर मारपीट किया. जिसमें राजेन्द्र सिंह व उनके भतीजे ओमप्रकाश सिंह को गम्भीर चोट आई. दोनो का ईलाज जिला चिकित्सालय मे चल रहा था. शनिवार को राजेन्द्र सिंह को चिकित्सको ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. रास्ते मे उनकी मौत हो गई. इसके पुर्व मारपीट के बाद घायल अवस्था मे राजेंद्र सिंह ने खुद तहरीर दिया था. उनके अनुसार आरोपी ने उनका करकट व अन्य समान भी तोड़ दिया था.पुलिस ने दिए गये तहरीर के बाद 147, 452, 325, 427, 504,5 06 व 336 भादवि मे मुकदमा पंजीकृत किया है. मारपीट के हुये पन्द्रह दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास नही किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’