मारपीट में घायल रिटायर्ड दरोगा ने दम तोड़ा         

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के अवथहीं गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों में संघर्ष हुआ. मारपीट के दौरान लाठियों के साथ ही ईंट—पत्थर भी जमकर चले. जिसके कारण गंभीर रूप से घायल रिटायर्ड दरोगा की मौत हो गई. वहीं गांव में तनाव बना हुआ है.

अवथहीं गांव में सड़क किनारे धर्मेंद्र राय अपनी चहारदीवारी का निर्माण करवा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग आए और विरोध जताने लगे. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग लामबंद होकर मौके पर जुट गए. कुछ ही देर में नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों पक्षों ने एक—दूसरे पर जमकर लाठियों, ईंट व पत्थरों से प्रहार किया. जिसमें एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए. मारपीट में गंभीर रूप से घायल रिटायर्ड दरोगा हरिश्चंद्र राम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां से डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, लेकिन बुधवार को उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी ओर से दी गई तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है. जबकि एक पक्ष की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. मुहम्मदाबाद सीओ आलोक प्रसाद ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’