

सिकन्दरपुर(बलिया)। नगरा मार्ग के लखनापर चट्टी पर गुरुवार को सड़क पर करते समय जीप की चपेट में आकर हरिहर सिंह (55) गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हरिहर सिंह सुबह किसी कार्य से सड़क पार कर रहे थे. उसी समय नगरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी जीप में धक्का मार दिया. जिससे जीप स्वतः चल कर हरिहर सिंह को घसीटते हुए कुछ दूर जाकर झोंपड़ी से टकराकर खड़ी हो गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वाले इलाज हेतु उन्हें तत्काल स्थानीय सीएचसी पहुंचाए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
