
बैरिया (बलिया)। मुरलीछपरा ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बुधवार को सीडीपीओ, लिपिक व सुपरवाइजरों पर पोषाहार उठान के लिए सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा खडा कर दिया.
इसे भी पढ़ें – पानी तो घटने लगा, मगर दुश्वारियां बढ़ने लगीं
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ, लिपिक व सुपरवाइजरों को कटघरे में खड़ा किया
उनके निशाने पर सुपरवाइजर रेनू देवी व इन्दू यादव थी. वह पोषाहार पर प्रतिकेन्द्र 600 रुपये, हॉटकुक पर 1000 रुपये, निरीक्षण के नाम पर 200 रुपये तथा आने वाले दूध व घी के पैकेटों में से एक-एक पैकेट मिलने पर ही उठान सम्भव होने की बात कह रही थी.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इसे भी पढ़ें – रामगोविंद चौधरी समेत दस विधायक सम्मानित
एसडीएम और सीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला फिलवक्त शांत
बैरिया लालगंज मार्ग पर स्थित कार्यालय/गोदाम से बाहर निकल कार्यकत्रियां नारेबाजी करने लगीं. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी बैरिया अरविन्द कुमार व क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे कार्यकत्रियों की बातें सुन जांच कराने का आश्वासन दिया. अगले दिन बैरिया की सुपरवाइजर के देख रेख मे पोषाहार वितरण कराने का निर्देश दिया, इसके बाद मामला शान्त हुआ.
इसे भी पढ़ें – जलपरी श्रद्धा शुक्ला पहुंची मानिकपुर