राज्यपाल के आदेश से कराया अवगत, महाअभियान में सहयोग करेगा दवा एसोसिएशन

बलिया. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी और औषधि निरीक्षक के संयुक्त रूप से मेडिकल संचालकों की एक बैठक जनपद के स्थानीय होटल में सम्पन्न हुई.

 

बैठक में औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल ने राज्यपाल व जिलाधिकारी के आदेश को मेडिकल संचालकों को अवगत कराया और प्रदेश में चलाए जा रहे इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यता महा अभियान की जानकारी देते हुए इसे सफल बनाने की अपील की.

 

उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी का सदस्य बनना और इसके कार्यो मे सहयोग करना धर्मार्थ का कार्य है.

 

सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय ने सोसाइटी द्वारा समाज हित में कराए गये कार्यों की जानकारी देते हुए इससे जुड़ने और कार्यो में सहयोग देने की बात की.

 

एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किये जाने वाले जनहित के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इससे जुड़ने और अन्य सदस्यों को जोड़कर सोसाइटी के कार्यों मे सहयोग देने को कहा.

 

बैठक में बब्बन यादव, मोहम्मद फिरोज अहमद, आनंद दुबे, राजेश सिंह, विश्वाश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, धमश्याम जी, रविशंकर पाण्डेय वरिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’