सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के ज्ञान कुंज एकेडमी बंशीबाजार के प्रांगण में लीड बैंक के तत्वावधान में एक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें शाखा प्रबंधकों की टीम ने कैश लेस से होने वाले लाभ के बारे में चर्चा किया साथ ही उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दिया.
मुख्य अतिथि लीड बैंक के चेयरमैन रणजीत सिंह ने बैंक की कार्यप्रणाली के बारे में चर्चा कर कहा कि बैंक क्षेत्रीय विकास में सहायक है. कैशलेश से लाभ के बारे में बिंदुवार जानकारी दी. विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय के सभी वाहनों को जीपीएस सिस्टम से लैस किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय में संपन्न मेहंदी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व अन्य पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य सुधा पांडेय, ज्योति स्वरूप पांडेय, शीला सिंह, शबानाज, लक्ष्मण चौहान मौजूद थे.