बलिया। निजी या सहकारी बिक्री केंद्रों के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक डीवीटी करने के लिए पीओएस मशीन के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके लिए विकास खण्डवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. प्रतिदिन दो पालियों में यह प्रशिक्षण होगा.
जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि पहली मई को रसड़ा, चिलकहर, नगरा व सीयर के विक्रेताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. अगले दिन दो मई को नवानगर, पंदह, मनियर, बेरूआरबारी के, 3 मई को हनुमानगंज, गड़वार, रेवती व बेलहरी ब्लाक का, 4 मई को बैरिया, मुरलीछपरा, सोहांव व दुबहड़ ब्लाक के तथा 5 मई को बांसडीह ब्लाक के उर्वरक विक्रेताओ का प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है.
कृषि अधिकारी ने कहा है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पीओएस को क्षेत्रीय अधिकारी इफको से प्राप्त करें. प्रशिक्षण नहीं लेने की दशा में आगामी पहली जून से उर्वरकों के विक्रय पर रोक लगा दी जाएगी. पीओएस लेने के लिए फर्टीलाइजर लाइसेंस की मूल प्रति, आधार कार्ड तथा एक टू जी सिम (जिसकी क्षेत्र कनेक्टिविटी बेहतर हो एवं इंटरनेट डाटा पैक हो) लेकर आएं. यह सिम मशीन में लगाया जाएगा.