बांसडीह(बलिया)। आमजन को जागरूक करने के लिये बांसडीह जीनियस एकेडमी पर यातायात माह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बांसडीह अनपूर्णा गर्ग रहीं. उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात माह आपकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चलाया जा रहा है.
आप लोग गाड़ी मदिरा पान कर के न चलाये. तीन लोग मोटरसाइकिल पर न चले.गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे. कान में इयरफोन लगाके न चलाये. क्योकि जो गाड़ी आपसे पास लेगी उसका हार्न आपको सुनाई नही देगा, इससे एक्सीडेंट की संभावना रहती है. रेलवे क्रासिंग पर पार करते समय भी विशेष ध्यान दें. आपकी सुरक्षा के लिये ही यातायात माह का आयोजन हुआ है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी बांसडीह अशोक कुमार सिंह ने कहा की आपके सुरक्षा के लिये पुलिस सदैव तत्पर रहती है. आपकी तत्परता ही आपकी सुरक्षा है. कम दूरी के लिये भी हेलमेट का सदैव प्रयोग करे.
प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने कहा घर से निकलिये तो हेलमेट का प्रयोग करिये जिससे आप सुरक्षित रहेंगे. इस नियम का सदैव पालन करे अन्यथा ट्रैफिक नियम के तहत वैधनिक कार्यवाही की जाएगी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद गुप्ता, बिनय कुमार, निरिता चौरसिया, प्रियंका पांडेय आदि रहे
विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेश पांडेय ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया संचालन सुरेंद्र तिवारी ने किया.