गोष्ठी में किसानों को दी गई जैविक खेती की जानकारी

बैरिया(बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कालेज परिसर में शिवशक्ति बायो टेक्नालॉजी लिमिटेड के तत्वावधान में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को जैविक खेती के बारे मे जागरूक करते हुए आवश्यक टिप्स दिए गए .

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कृषि अधिकारी बीगनराज साहू ने जैविक खेती की विशेषताओं को बताते हुए रासायनिक खाद के दुष्परिणामों के बारे मे बिस्तार से बताया. डिविजनल मैनेजर चंदन झा ने पौधरोपण के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुऐ इसके लाभ को बताया. जैविक खेती के प्रति किसानों को प्रेरित किया. वहीं पौध रोपण में औव्वल रहने वाले इलाकाई किसान कौशल सिंह, गिरिजा शंकर तिवारी, संतोष वर्मा व राजकिशोर को विभाग की तरफ से सम्मानित कर प्रमाणपत्र दिया गया. इस अवसर पर सतीश तिवारी, गोविन्द त्रिपाठी, शशिकान्त सिंह, संदीप पाण्डेय, जयप्रकाश पाण्डेय, जनार्दन राम आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE